ताज़ा खबरपंजाब

HMV की ड्रैगन बोट टीम ने जीते 44 मेडल

जालंधर, 03 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की ड्रैगन बोट टीम ने कर्नाटक (बेंगलुरु) में आयोजित 14वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट पुरुष/महिला चैम्पियनशिप में 44 पदक जीते। टीम कप्तान प्रिया सैनी ने 7 पदक, प्रगति ने 5 पदक, मनजोत कौर ने 5 पदक, गुरुलगनदीप कौर ने 4 पदक, अंजलि शर्मा ने 3 पदक, ललिता ने 3 पदक, पूजा ने 3 पदक, प्रभज्योति ने 3 पदक, प्रियंका ने 5 पदक प्राप्त किए हरमन ने 3 मेडल और प्रिया गिल ने 3 मेडल हासिल किए। टीम ने ड्रैगन बोट की 14 विभिन्न स्पर्धाओं में कुल 44 पदक जीते।

ढोल की थाप पर सुबह की सभा के दौरान कॉलेज परिसर में टीम का स्वागत किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम के सदस्यों और कोच श्री. अमनदीप सिंह खैरा और कहा कि उन्होंने कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्होंने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जसपाल सिंह संधू और जीएनडीयू के निदेशक खेल डॉ. कंवर मनदीप सिंह को भी बधाई दी। कॉलेज में मिठाई बांटी गई। इस मौके पर खेल विभाग की फैकल्टी मेंबर डॉ. नवनीत ढाढा व श्रीमती रमनदीप कौर भी मौजूद रहीं। ढोल की थाप पर एचएमवी परिवार ने डांस कर खुशी का इजहार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button