
चंडीगढ़, 04 फ़रवरी (ब्यूरो) : पंजाब में पुलिस मुलाजिमों के ट्रांसफर पर मान सरकार ने रोक लगा दी है। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के कारण ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही मुलाजिमों को लोकल रैंक देने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीजीपी आफिस के अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। बताया जा रहा कि 5 फरवरी से अब किसी मुलाजिम या अधिकारी की ट्रांसफर नहीं होगी। सिर्फ मेडिकल ग्राउंड पर तबादले मान्य होंगे।