
जालंधर, 16 मार्च (धर्मेंद्र सौंधी) : हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के साइंस विभागों बायोइन्फारमेटिक्स, बायोटेक्नालोजी, फिजिक्स एवं कैमिस्ट्री की छात्राओं के लिए प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के मार्गदर्शन में डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत आईसर मोहाली के दौरे का आयोजन किया गया। इस दौरे का उद्देश्य छात्राओं को नए वैज्ञानिक उपकरणों की जानकारी देना था।
पीजी विभाग बायोइन्फारमैटिक्स के अध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सिंह, कैमिस्ट्री के सहायक प्रो. सुश्री हेमलता व फिजिक्स की सहायक प्रो. सुश्री तनुजा 44 छात्राओं का समूह लेकर आईसर मोहाली गए। छात्राओं को आईसर मोहाली में चल रहे विभिन्न प्रोजैक्ट्स की जानकारी दी गई। छात्राओं ने वहां की विभिन्न लैबस तथा रिसर्च सुविधाओं के बारे में जानकारी एकत्र की जिनमें एनएमआर सुविधा, कैमिस्ट्री लैब, फिजिक्स लैब, माइक्रोबिएल बायोटेक्नालिजी तथा फरमैनटेशन लैब शामिल थी।
छात्राओं के ज्ञान में काफी वृद्धि हुई। एचएमवी की ओर से डायरेक्टर प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी व डीन इंटरनेशनल व आऊटरीच प्रो. अमित कुलश्रेष्ठ का धन्यवाद किया गया। आईसर मोहाली की आउटरीच टीम सुश्री भारती का विशेष धन्यवाद किया गया जिसके कारण यह दौरा संभव हो पाया।