जालंधर 10 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी): जालंधर पुलिस ने बीती शाम छापेमारी करके एक ट्रैवेल एजेंट को क़ाबू किया है। जालंधर पुलिस ने CP स्वप्न शर्मा के आदेशों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रैवल एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना लाइसेंस के ही बस स्टैंड के निकट स्थित बेदी पैराडाइज बिल्डिंग में ट्रैवल एजेंसी चला रहा था और लोगों को ठग रहा था। इस मामले एसीपी स्पेशल ब्रांच भरत मसीह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुजराल कंसल्टेंट एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के नाम से चल रहे एक ट्रैवल एजेंसी में बिना लाइसेंस का काम चल रहा है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी ब्रह्माराज उर्फ सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं। वहीं इस मामले में SUNNY GUJRAL को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316, 318 के तहत मुकद्दमा नंबर 221 दर्ज किया गया है। पुलिस ने किराएनामे का एग्रीमेंट जिस व्यक्ति के नाम पर था, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया है।