ताज़ा खबरपंजाब

Ex MLA के साथ SHO ने किया बुरा बर्ताव, ACP ने गलती मान कर छुड़ाई जान

जालंधर, 29 मार्च (कबीर सौंधी) : जालंधर के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल की थाना भार्गव कैंप में SHO के साथ टकराव हो गया है। इस दौरान उनकी दरोगा के साथ जमकर बहस हुई। पता चलने पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू सहित कई पार्षद तुरंत थाने पहुंच गए और उन्होंने एसएचओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसके बाद मौके पर पहुंचे जालंधर वेस्ट के ACP ने किसी तरह सारा मामला शांत करवाया और धरना प्रदर्शन खत्म करवाया। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा- हमारे नेताओं के प्रति पुलिस का रवैया बहुत ही निंदा योग्य था। हमारी पार्टी किसी भी नशा बेचने वाले के लिए नहीं खड़ी होगी और पंजाब पुलिस की मुहिम का भी हम साथ देंगे।

SHO के साथ जमकर बहस बाज़ी 

सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब पुलिस उक्त मुहिम में काम ढंग से करे। मुहिम की आड़ में पार्टी बाजी न की जाए। पार्टी के जालंधर प्रधान और पूर्व विधायक अंगुराल जब थाने पहुंचे से एसएचओ भार्गव कैंप ने बुरा बरताव किया। जिसके चलते नेताओं की एसएचओ के साथ जमकर बहस बाजी हुई।

सुशील रिंकू ने कहा कि हमारी पार्टी का अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता है तो हमारी पार्टी कभी भी ऐसे व्यक्ति के लिए नहीं खड़ी होगी। पूर्व सांसद रिंकू ने कहा- आज पंजाब के लोग अपने इंसाफ के लिए तड़प रहे हैं। आने वाले समय में ये लोग आम आदमी पार्टी की सरकार को जवाब देंगे।

नशे पर एक्शन की आड़ में धक्का कर रहे आप नेता

पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- हमारे कार्यकर्ता और पार्षद सोनिया पाहवा के पति संदीप पाहवा को पुलिस ने बुलाया गया था। मगर उनके गलत बरताव की वजह से हमारी पार्टी के नेताओं को इकट्ठा किया गया था। पंजाब का नशे के खिलाफ एक्शन सराहनीय है। मगर कुछ नेता उक्त एक्शन की आड़ में पार्टी के नेताओं को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button