जालंधर, 01 अगस्त (कबीर सौंधी) : पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु से ईडी अपने जालंधर कार्यालय में पूछताछ कर रही है।
तब उन पर करीब 2,000 करोड़ रुपये के टेंडर में धोखाधड़ी का आरोप लगा था। पंजाब की मंडियों में लेबर और ट्रांसपोर्ट के टेंडरों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं।
इसके बाद तलाशी के दौरान ईडी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति के दस्तावेज मिले। इस मामले में विजिलेंस ने कोर्ट में चालान भी दाखिल कर दिया है। इसके बाद ED ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज मांगे और अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने भारत भूषण आशु को आज पेश होने के लिए कहा है।
इस मामले में करीब दो महीने पहले कुछ ट्रांसपोर्ट मालिकों और ठेकेदारों ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु पर कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने और उनसे करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। अब इस मामले की जांच के बाद विजिलेंस ने एफआईआर दर्ज करके गिरफतारी की तयारी शुरू कर दी है। आशु पर 2000 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले का भी आरोप है।