
चंडीगढ़ 20 दिसंबर (ब्यूरो) : पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट से सिमरजीत सिंह बैंस को राहत नहीं मिल पाई है। सोमवार को भी बैंस की जमानत याचिका पर काफी बहस हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। कोर्ट ने दोनों पक्षों को अगली सुनवाई के दौरान बहस पूरी करने को कहते हुए मामला 4 जनवरी तक स्थगित कर दिया है।
सिमरजीत सिंह बैंस व अन्य पर एक विधवा महिला ने आरोप लगाए थे कि मकान के झगड़े में उसकी मदद का आश्वासन देकर बैंस व उसके साथियों ने कई बार उसके साथ रेप किया और ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने कोर्ट के आदेशों पर ही बैंस व अन्य पर मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से ही बैंस जेल में हैं।