जालंधर, 11 जनवरी (कबीर सौंधी) : पूरे पंजाब में पिछले तीन दिन से चल रहा गतिराेध बुधवार दाेपहर समाप्त हाे गया। जिसके उपरांत सभी सरकारी विभागाें में कामकाज सुचारू ढंग से आरंभ हाे गया। पीसीएस (PCS) अधिकारियाें द्वारा सरकार के साथ की गई बातचीत के बाद जब अपनी सामूहिक छुट्टी (MASS LEAVE) खत्म करके काम पर वापिस लाैटने का ऐलान किया गया, जिसके बाद पूरे पंजाब के डीसी (DC) दफ्तर यूनियन द्वारा पीसीएस अधिकारियाें के समर्थन में लिए गए सामूहिक छुट्टी के फैसले काे वापिस लेते हुए काम पर लाैटने की घाेषणा की गई।
प्रैस के नाम जारी एक विज्ञप्ति में डीसी दफ्तर यूनियन के प्रदेश प्रधान तजिंदर सिंह नंगल एवं प्रदेश सैक्रेटरी नरिंदर सिंह चीमा ने बताया कि उनकी तरफ से सामूहिक छुट्टी का एक्शन वापिस लिया जा रहा है और दफ्तराे में कामकाज पूर्व की भांती बिना किसी विलंभ शुरू हाे जाएगा।