जालंधर, 27 जून (कबीर सौंधी) : जालंधर से इस समय बड़ी खबर आ रही है। जालंधर के डेविएट (DAV Institute of Engineering & Technology) के बीएससी के छात्र की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत गई है। जबकि एक छात्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला बीती रात का बताया जा रहा है। इसमें दो छात्र लड़ते-लड़ते तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए।
जानकारी के मुताबिक डेविएट में बीती रात छात्रों में विवाद हो गए। विवाद के दौरान दो छात्र तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। जिसमें से एक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल छात्र को एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। डेविएट के स्टू़डेंट वेलफेयर विभाग के डीन डाक्टर संजीव नवल ने एक छात्र के मौत की पुष्टि की है।
दोनों छात्र लड़ते हुए तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए
डा. संजीव नवत के मुताबिक घटना बीती रात की है। देर रात हास्टल की तीसरी मंजिल पर रहने वाले छात्र किशन कुमार यादव और अमन का बर्थडे पार्टी को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई। दोनों छात्र लड़ते हुए तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए।
घटना की जानकारी मिलते ही कालेज प्रबंधन ने दोनों छात्रों को अस्पताल पहुंचाया। जहां किशन कुमार यादव की मौत हो गई, जबकि अमन का इलाज चल रहा है। डा. संजीव नवल के मुताबिक ये दोनों छात्र बिहार के रहने वाले हैं, जो डेविएट में बीएससी के स्टूडेंट है। घटना के बारे में छात्रों के परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।