जालंधर, 18 दिसंबर (कबीर सौंधी) : जालंधर के डी-मार्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस ने डी-मार्ट के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बात की पुष्टि पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने की है।
बता दे कि जालंधर में आज ट्रैफिक पुलिस सुबह से ही एक्शन में थी जिसके चलते कंपनी बाग चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक तक दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जे हटवाए। इस दौरान रेहड़ी-फड़ी वालों ने पुलिस और सरकार का जमकर विरोध भी किया।
इसके साथ ही जालंधर के डी-मार्ट के खिलाफ भी एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया गया है। ये केस पुलिस ने ट्रैफिक वायलेशन की धाराओं के तहत दर्ज किया है। ट्रैफिक ने बार बार नोटिस करने के बावजूद सड़क पर पार्किंग करवा रहे डी मार्ट पर केस दर्ज किया है।