जालंधर, 09 अप्रैल (बादल गिल) : पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के तबादले के बाद उन्हें सीपी कार्यालय में फेयरवेल दी गई और नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने पदभार संभाल लिया है। शनिवार सुबह सीपी दफ्तर में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के लिए फेयरवेल की गई थी। इस दौरान डीसीपी जसकीरण सिंह तेजा, एडीसीपी वत्सला गुप्ता व अन्य पुलिस अफसरों और थाना प्रभारियों ने कहा कि पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह द्वारा शहर में सात महीनों के अपने कार्यकाल के दौरान बेहतर काम किया गया है और उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं से पुलिस के कामकाज में बेहतरी आई है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय में नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर को सलामी देकर उनका स्वागत किया गया। पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंचने पर सीपी तूर का डीसीपी जसकीरण सिंह तेजा, एडीसीपी वत्सला गुप्ता, एडीसीपी हरप्रीत सिंह बेनीपाल, एडीसीपी गगनेश कुमार, एडीसीपी गुरबाज सिंह व अन्य पुलिस अफसरों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद सीपी तूर ने अफसरों के साथ शिष्टाचार मीटिंग की। उनकी ओर से अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वह अपना काम इमानदारी और मेहनत से करते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने नशा तस्करों से सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए हैं।
महानगर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को कम करना और विकराल रूप धारण कर रहा ट्रैफिक कंट्रोल करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।