जालंधर, 22 सितंबर (कबीर सौंधी) : पंजाब के सीएम भगवंत मान आज के पीएपी ग्राउंड में पहुंचे जहां उन्होंने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम मान जवानों के साथ भंगड़ा डालते नजर आए। वहीं सीएम मान के साथ महिला कांस्टेबल और पुलिस जवान भी मस्ती करते हुए दिखाई दिए। दरअसल, यहां पुलिस कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड में समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान सीएम पीएपी कैडिट के साथ खुशी सांझा करते हुए पंजाबी गाने पर भंगड़ा डालते नजर आए, जिसकी तस्वीरें सामने आई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पंजाब पुलिस में नए ज्वाइन हुए कास्टेबलों और उनके परिवारों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ राजनीतिक रैलियां होती थी लेकिन अब लोगों से जुड़े समारोह होते है। पहली बार 2999 कांसेटबलों की परेड हुई है, जिसमें 1098 महिला पुलिस 1901 लड़के शामिल है। नौजवानों ने मिल्ट्री लेवल की पासिंग आउट परेड की है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस में भर्तियों का दौर लगातार जारी है। अभी सिर्फ शुरुआत हुई है हर साल पंजाब पुलिस को अपडेट करेंगे। हर साल भर्तियां होंगी, 4 साल तक का नोटिफिकेशन सीधा दे दिया है। जनवरी में नोटिफिकेशन, मई-जून में पेपर, जुलाई-अगस्त में रिजल्ट, अक्तूबर में फिजिकल टेस्ट और नवंबर में नियुक्ति पत्र। इसके साथ पंजब फिर नंबर 1 राज्य बनेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में 1800 सिपाही और 300 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। 54 सिपाही और 12 स्पोर्ट्स कोटे में रखे जाएंगे।