जालंधर, 31 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी शुक्रवार को जालंधर दौरे के दौरान नतमस्तक होने के लिए सचखंड डेरा बल्लां में पहुंचे। यहाँ डेरे में उन्होंने माथा टेका। इसके बाद वह डेरे के प्रमुख संत निरंजन दास जी से मिले। यहाँ उन्होंने अपनी घोषणा को अमली जामा पहनाते हुए श्री गुरु रविदास अध्ययन केंद्र के लिए 25 करोड़ रुपये का पहला चैक डेरा प्रमुख संत निरंजन दास जी को सौंपा।
इस मोके पर उन्होंने कहा कि जमीन खरीदने से लेकर अध्ययन केंद्र बनाने तक का सारा कार्य एक कमेटी देखेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा यह कमेटी संत निरंजन दास के नेतृत्व में काम करेगी। वहीँ CM चन्नी ने कहा कि अध्ययन केंद्र पर 50 करोड़ रुपए खर्च आने का एस्टीमेट है। इसके लिए पहली 25 करोड़ की किश्त सरकार की तरफ से दे दी गई है।
वहीँ मुख्यमंत्री चन्नी ने यहाँ पर आई हुई संगत को संबोधित करते हुए कहा कि यह अध्ययन केंद्र भक्ति आंदोलन के प्रवर्तक गुरु रविदास की बाणी का व्यापक शोध और अध्ययन करने के लिए युवाओं का मार्गदर्शक बनेगा। उन्होंने कहा युवक यहां पर सीखने के बाद गुरु रविदास की शिक्षाओं को दुनिया के कोने-कोने में प्रचारित-प्रसारित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।