ताज़ा खबरपंजाब

Circus in Jalandhar – जालंधर के साईं दास स्कूल की ग्राउंड में आज से हुई शुरू ग्रेट जैमिनी सर्कस

जालंधर, 06 अगस्त (कबीर सौंधी) : जैमिनी सर्कस के मैनेजर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जैमिनी सर्कस भारत का नंबर 1 सर्कस है इस में 100 कलाकार काम करते है सर्कस के इतिहास में ग्रेट जैमिनी सर्कस काफी मशहूर है जो भारत के सभी प्रान्त और विदेशों से आते है जैसे अफ्रीका के कलाकार, कलाकारों द्वारा नए नए खेल पेश कर जनता द्वारा प्रशंशा पाई है सर्कस के इतिहास में आप ऐसे अजूबे देखेंगे जिसको देख कर थोड़ी देर के लिए चकित रह जायेंगे और आप कलाकारों का हौसला बढ़ाएंगे।

आज के समय में इंटरनेट के ज़माने में आप लोगो को सर्कस में लाइव पारिवारिक मनोरंजन कला देखने को मिलेगी। सर्कस में जोकरों द्वारा पब्लिक का मनोरंजन किया जाता है, मुख्य आकर्षण अफ्रीकन कलाकारों का जिम्नास्टिक है और भारतीय कलाकारों द्वारा फाइलिंग, रिंग डांस, बैलेंसिंग, मौत के गोले में मोटरसाइ‌किल चलाना जिस से पब्लिक का मनोरंजन होता है।

जनता की सुविधा के लिए हर क्लास का गेट अलग अलग बनाया गया है अत उनके बैठने की अच्छी व्यवस्था की गयी है जो की एयर कूल तम्बू है ग्रेट जैमिनी सर्कस आपके शहर जालंधर में साई दास स्कूल ग्राउंड में इन विशेषताओं के साथ आया है ग्रेट जैमिनी सर्कस आपके सनेह को आशीर्वाद एवं प्रशासन के सहयोग से आपके सूंदर शहर में सर्कस परिवार आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए आपके सहयोग एवं सहानभूति की कामना करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button