चंडीगढ़ताज़ा खबर

CBI in Action : पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित 50 अधिक जगहों पर छापेमारी

चंडीगढ़, 11 जनवरी (ब्यूरो) : भ्रष्टाचार के मामले में दिल्ली से लेकर पंजाब तक सीबीआई का एक और बड़ा एक्शन देखने को मिला है। एफसीआई यानी फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में कथित घोटाले से जुड़े केस में सीबीआई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से लेकर कई राज्यों में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों सहित अनाज मिलों के मालिकों के ठिकानों पर छापेमारी हो रही है।

दरअसल, सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम में कथित घोटाले में भ्रष्टाचार के आरोप के तहत मामला दर्ज किया था। इतना ही नहीं, इस मामले में एफसीआई के एक अधिकरी की गिरफ्तारी भी हुई थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि इस मामले में राज्य सरकारों के रोल की भी जांच होगी। खराब क्वालिटी के अनाज को अच्छे क्वालिटी का बता कर भ्रष्टाचार हो रहा था।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि एफसीआई में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद छापेमारी शुरू की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई शहरों के साथ ही दिल्ली में दो स्थानों पर भी छापेमारी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button