चंडीगढ़ताज़ा खबर

CBI ने Business Institute GJIMT पर दर्ज की FIR, जाने मामला

चंडीगढ़, 14 जून (ब्यूरो) : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन ने एम्स नर्सिंग भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि केंद्रीय एजेंसी ने कथित पेपर लीक के सिलसिले में मोहाली स्थित ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी और ऋतु नाम के एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि एम्स के सभी संस्थानों और दिल्ली के चार अन्य अस्पतालों में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए नर्सिंग अधिकारी भर्ती सामान्य पात्रता परीक्षा (एनओआरसीईटी-4) आयोजित किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक, परीक्षा के दिन पेपर के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आए, जिससे प्रश्नपत्र लीक होने की अटकलें तेज हो गईं। उन्होंने कहा कि स्क्रीनशॉट के एनालिसिस से ऋतु नाम के एक उम्मीदवार के ‘कंसोल (इलेक्ट्रॉनिक उपकरण)’ का पता चला था, जिसे ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में परीक्षा केंद्र से आवंटित किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button