गुरदासपुर, 18 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के गुरदासपुर में सीमा के सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन को खदेड़ दिया। इतना ही नहीं जब बीएसएफ जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें एक पैकेट मिला।
तलाशी के दौरान गुरदासपुर के ऊंचा टकला में बीएसएफ जवानों को जो पैकेट मिला, उसके अंदर से 4 पिस्टल (मेड इन चाइना), 8 मैगजीन और 47 राउंड मिले, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। पीआरओ बीएसएफ ने बताया है कि देर रात से ही सीमा सुरक्षा बल और पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुरदासपुर के ऊंचा टकला में देर रात पाकिस्तान की तरफ से आते ड्रोन की गतिविधि देखी गई। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने उसपर कई राउंड ताबड़तोड़ गोलीबारी की। गोलीबारी के चलते ड्रोन फेंसिंग के ऊपर से ही पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया। कहा जा रहा है कि ड्रोन काफी देर तक भारतीय सीमा में घूमता रहा।