ताज़ा खबरपंजाब

BREAKING NEWS : मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान पर हुई FIR दर्ज

जालंधर, 26 अगस्त (ब्यूरो) : मशहूर पंजाबी गायक गुरदास मान के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। मान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में IPC की धारा 295A के तहत FIR दर्ज की गई है। डेरा बाबा मुराद शाह नकोदर के मेले में गुरदास मान ने लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताया था। इसके बाद सिख संगठनों ने इसे गुरु का अपमान बताया।

गुरदास मान के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर सिख संगठनों का 4 दिन से प्रदर्शन चल रहा था। वहीँ कुछ सिख संगठन नकोदर में प्रदर्शन कर रहे थे और कुछ जालंधर रूरल पुलिस के SSP के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे। जब पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही न हुई तो इसे देखते हुए सिख संगठन भड़क उठे और वो सभी जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रामा मंडी के पास पहुंच गए और वहां जाम लगा दिया। लेकिन अब कार्यवाही के बाद जाम हटा दिया गया है।

आपको बता दे हालाँकि सिख सगठनों के विरोध के बाद गुरदास मान ने सोशल मीडिया पर माफ़ी भी मांगी थी , उन्होने कहा था वो गुरुओं के अपमान के बारे में सोच भी नहीं सकते। जबकि सिख संगठन इससे संतुष्ट नहीं हुए। वहीँ उनका कहना था कि गलती कर हर बार माफी मांग लेना अब सबकी आदत बन चुकी है। इसलिए अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button