नई दिल्ली, 28 अप्रैल (ब्यूरो) : कोरोना के मुद्दे पर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल संवाद कर रहे थे। उस वर्चुअल संवाद में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी हिस्सा थे। लेकिन उनका एक काम बीजेपी को नागवार गुजरा।
बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को मैनरलेस करार दिया यानी कि उनमें शिष्टाचार की कमी है। दरअसल, कोरोना पर पीएम सीएम चर्चा के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आराम मुद्रा में नजर आए। एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बात रख रहे थे तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल ने अपने हाथों को पीछे की तरफ खींचा और कुर्सी के बैक साइड को पकड़ लिया जिसे बीजेपी ने संस्कार विहीन बताया है।