नई दिल्ली, 22 जनवरी (ब्यूरो) : अगर फरवरी के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एयर इंडिया सस्ते में टिकट बुक करने का मौका दे रही है।
एयरलाइन टिकटों पर सेल लेकर आई है, जिसके तहत आप 1705 रुपये में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। एयर इंडिया रिपब्लिक डे के मौके पर ये सेल लेकर आई है, जिसके तहत सस्ते टिकट मिल रहे हैं।
एयर इंडिया ने सेल की शुरुआत 21 जनवरी से कर दी है और ये 23 जनवरी तक चलेगी. यानी आपके पास अभी दो दिन का वक्त इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए है।
कब से कब तक के लिए बुकिंग
एयर इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, यात्री 21 जनवरी से 23 जनवरी 2023 के बीच 1 फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
फ्लाई एयर इंडिया सेल के तहत टिकटों की बुकिंग पर उन्हें छूट मिलेगी। ये ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक यात्रा के लिए है। एयरलाइन के मुताबिक, यह सेल एयर इंडिया के सभी सिटी ऑफिस, एयरपोर्ट ऑफिस, वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंट के जरिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा, किराए पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध होंगे।
ये ऑफर सिर्फ इकोनॉमी क्लास के टिकट पर उपलब्ध हैं और एक फरवरी से 30 सितंबर 2023 तक भारत के घरेलू नेटवर्क में यात्रा के लिए मान्य होंगे।
एयर इंडिया के इस सेल के जरिए कुल 49 डेस्टिनेशन के लिए टिकटों की बुकिंग की जा सकती है। टिकटों की शुरुआती कीमत 1,705 रुपये है।
टेक ओवर के बाद टाटा ग्रुप एयर इंडिया को नए तरीके से मार्केट में उतारने की कोशिश में जुटा है। एयरलाइन के फ्लीट में नए विमानों को जोड़ने पर टाटा ग्रुप काम कर रहा है।