चण्डीगढ़ताज़ा खबर

Advocate Gurpreet Singh RANA बने WHRO के International वाइस प्रेजीडेंट (World)

चण्डीगढ़ (ब्यूरो) : पंजाब के विख्यात समाजसेवी व Punjab & Haryana High Court Chd के Advocate Gurpreet Singh RANA को वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन international (world) का वाइस प्रेजीडेंट मनोनीत किया गया है। ओर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगराज शर्मा ने दिल्ली स्थित मुख्यालय से उनके उपाध्यक्ष बनाए जाने की सार्टिफिकेट जारी करके घोषणा की। साथ ही उनके नाम को सोशल मीडिया के लिए प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया के लिए भी जारी किया गया है। योगराज शर्मा ने बताया कि मानव अधिकारो के संरक्षण व पालन के मकसद से कार्य कर रही इस संस्था में adv. Gurpreet Singh RANA भी international and world में सेवाभाव से कार्य करेंगे, ऐसी अपेक्षा के साथ उन्हें ये जिम्मेदारी दी गई है।

योगराज शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि संविधान में हमें दिए मौलिक अधिकारों के लिए सरकारें भी यथासंभव कार्य कर रही है। लेकिन आज भी विश्व के काफी देश और भारत में भी काफी हिस्से ऐसे हैं जहा तक सरकार के प्रयास नहीं पहुंच पाते है। ऐसे में हमारी जैसी संस्थाएं जरुरतमंदो, गरीबो, बेसहारा लोंगो और वंचितो की आवाज व जरुरत को सरकार तक पहुंचाती है और यथासंभव खुद भी मदद करती हैं। उन्होने कहा कि हमारे मौलिक अधिकारों मे शिक्षा का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, जीवन यापन का अधिकार समेत महिलाओं, बच्चो, बुजुर्गों, दिव्यांगो या अन्य जरुरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार दिया गया है। लेकिन कमियां आज भी हैं। govt की योजनाओ का लाभ भी जरुरतमंदों तक पहुंच सके।

इस मौके पर advocate G.S RANA ने कहा कि आज उनके पास ईश्वर का दिया सब कुछ है, मान सम्मान है, परिवार व समाज में इज्जत है ही, अब वो आगे का जीवन समाज व देश की सेवा के साथ मानवता की सेवा में लगाना चाहते है। इसी मकसद से उन्होने ये संस्था ज्वाइन की है और international उपाध्यक्ष जैसे गरिमामय पद के लिए वो संस्था के नियमों के अनुसार कार्य करते हुऐ समर्पण और सेवा भाव से कार्य करते रहेंगे। यहां आपको बता दें, वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गनाइजेशन के साथ आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से दिल्ली में मीडिया संस्थान व मीडिया इंस्टीट्यूट भी चलते है। जिसमे ओनलाइन न्यूज चैनल्स, द 24X7 न्यूज, इंडियन न्यूज ओनलाईन चैनल्स के साथ डिजिटल मैग्जीन आज की दिल्ली भी है। श्री G.S RANA को सेवाकार्यों में संस्था की इन मीडिया इकाईयों की भी international जिम्मेदारी दी गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button