ताज़ा खबरमहाराष्ट्र

ACP ने पत्नी और भतीजे को मारी गोली, फिर खुद दे दी जान

पुणे, 24 जुलाई (ब्यूरो) : जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भरत गायकवाड नाम के एक एसीपी ने अपनी पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद फिर खुद को भी गोली मार लिया। जानकारी के मुताबिक, एसीपी भरत गायकवाड वर्तमान में अमरावती में कार्यरत थे। इस घटना से पहले वो अपने घर पुणे आए हुए थे। उन्होंने देर रात को अचानक पत्नी और भतीजे को गोली मार दी। पुलिस के मुताबिक, अन्य दो मृतकों की पहचान एसीपी भरत गायकवाड़ की पत्नी मोनी गायकवाड़ (44) और भतीजे दीपक (35) के रूप में हुई है। हालांकि, हत्या और उसके बाद आत्महत्या के सही कारण का अभी पता नही चल पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चतु श्रृंगी पुलिस का कहना है कि यह घटना सोमवार को सुबह करीब 3.30 बजे 57 वर्षीय एसीपी भरत गायकवाड़ के बानेर इलाके में स्थित उनके घर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे एसीपी ने कथित तौर पर सबसे पहले अपनी पत्नी के सिर में गोली मारी। इसके बाद गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा और भतीजा दौड़कर आया और दरवाजा खोला। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला एसीपी ने अपने भतीजे पर गोली चला दी, जो सीने में लगी। उसके बाद गायकवाड़ ने खुद को सिर में गोली मार ली। इस दौरान तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button