दिल्ली, 26 जुलाई (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर संसद भवन के बाहर एक कौवे द्वारा हमला किए जाने की तस्वीर ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में राघव चड्ढा संसद के बाहर फोन पर किसी से बात करते नजर आ रहे हैं, जहां मानसून सत्र चल रहा है। जब वह फोन पर बात कर रहे थे तभी एक कौवे ने AAP सांसद पर हमला कर दिया। इस दौरान चड्ढा कौवे से बचने की कोशिश भी करते दिखाई दे रहे हैं। घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कौवे ने राघव चड्ढा के सिर पर चोंच मारी और फिर चला गया। इसी दौरान न्यूज एजेंसी पीटीआई का एक फोटोग्राफर इस ऐतिहासिक लम्हे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। अब वही तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इस मामले पर राजनीतिक पार्टियों सहित बहुत से लोग कमेंट कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए ‘झूठ बोले, कौवा काटे’ कहावत की याद दिलाई। इसके बाद राघव चड्ढा ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए पलटवार किया है। बीजेपी नेताओं के अलावा अन्य लोगों ने भी उनके साथ हुई इस घटना के बहाने बहुत मजेदार से लेकर तीखी टिप्पणियां की हैं।
दिल्ली बीजेपी ने राघव चड्ढा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “झूठ बोले कौवा काटे। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौवे ने झूठे को काटा!” वहीं, आप नेता ने बीजेपी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा, “‘रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा।’ आज तक सिर्फ़ सुना था, आज देख भी लिया।” रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है। बता दें कि संसद का मानसून सत्र जारी है। AAP नेता राघव चड्ढा पहली बार राज्यसभा सासंद बने हैं। वह सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं।