लुधियाना, 09 जून (ब्यूरो) : लुधियाना के जगराओं से आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायिका सरबजीत कौर माणूके को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरबजीत कौर माणूके पर एक एनआरआई (NRI) महिला की कोठी पर कब्जा करने पर आरोप लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक एनआरआई महिला ने विधायक पर कोठी पर कब्जा करने के आरोप लगाए हैं।
एन.आर.आई महिला का नाम अमरजीत कौर बताया जा रहा है। कनाडा की महिला अमरजीत कौर ने MLA माणूके के खिलाफ एसएसपी (SSP), मंत्री कुलदीप धालीवाल और विधानसभा स्पीकर कुलतार संधवा को शिकायत भेजी है। अमरजीत ने कहा- वह कई सालों से पंजाब नहीं आई है। इस बात का फायदा उठाकर MLA माणूके उनके हीरा बाग स्थित गली नंबर 7 में घर पर अवैध रूप से कब्जा कर रही है।
इसके साथ ही उसके यह भी बताया कि विधायक ने उसके घर में रखा सामान भी खुर्दबुर्द कर दिया गया है। महिला ने माणूके के खिलाफ पंजाब सरकार तथा SSP आफिस में शिकायत की है। वहीं महिला ने विधायिका माणूके पर राजनीतिक दबाव बनाने के भी आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर विधायक सर्बजीत कौर माणूके का बयान भी सामने आया है
उनका कहना है कि उन्होंने यह कोठी किराए पर ली है। कोठी को लेकर फिलहाल विवाद चल रहा है। अब NRI अमरजीत कौर ने इस पर मालिकाना हक जताया है। तब सामने आया कि जो 2 व्यक्ति इस कोठी पर मालिकाना हक जता रहे थे, उन्होंने भी SSP जगराओं को शिकायत देकर जांच की मांग की है।