चंडीगढ़, 27 सितंबर (ब्यूरो) : पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने आखिरकार राज्य के एडवोकेट जनरल के पद के लिए जाने-माने सीनियर वकील अमरप्रीत सिंह देओल का नाम फाइनल कर लिया है। बीते पांच दिन के दौरान इस पद के लिए सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिंह सिद्धू और डीएस पटवालिया के नाम भी सुर्खियों में रहे, लेकिन मुख्यमंत्री ने अमरप्रीत देओल के नाम को मंजूरी दे दी।
उल्लेखनीय है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के तुरंत बाद एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने भी अपने पद से 19 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। तब से खाली चल रहे पद पर कई नामों पर सरकार ने विचार किया था। यह भी उल्लेखनीय है कि 2017 में अमरप्रीत देओल को एडवोकेट जनरल लगाने की चर्चा हुई थी, लेकिन बाद में कैप्टन के करीबी अतुल नंदा को यह पद दे दिया गया।
पंजाब सरकार के खिलाफ केसों की पैरवी कर रहे देओल
एडवोकेट देओल राज्य सरकार के खिलाफ कई महत्वपूर्ण केसों की पैरवी कर रहे हैं, जिनमें बेअदबी मामले में पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी व परमराज उमरानंगल का केस भी शामिल है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में भी देओल सुमेध सैनी के वकील हैं और उन्होंने ही हाईकोर्ट में सैनी के खिलाफ जारी कार्रवाई पर 2022 के चुनाव तक रोक लगवाई है।