जालंधर, 27 सितंबर (कबीर सौंधी) : केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है। आपको बता दे कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर यह रोष जताया जा रहा है। भारत बंद का पूरा असर जालंधर में देखने को मिल रहा है। इसके चलते यहाँ जालंधर में 7 जगहों पर नेशनल हाईवे जाम रहेगा। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर भी किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीँ निजी व सरकारी बसें भी नहीं चल रही हैं। बता दे कि किसान 4 बजे तक धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीँ प्रदर्शन में सिर्फ एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी । इसके अलावा मेडिकल से जुड़ी दुकानें खुल सकेंगी। वहीँ किसानों के समर्थन में शहर के भी सभी बाजार बंद रहेंगे।
वहीँ किसान संगठनों दवारा PAP चौक, भूर मंडी, किशनगढ़ चौक, प्रतापपुरा, लोहियां खास, भोगपुर, विधिपुर, करतारपुर में धरने लगाए जा रहे हैं। प्रदर्शन की वजह से जालंधर से दिल्ली नेशनल हाईवे के अलावा अमृतसर, पठानकोट, समेत तमाम रास्ते बंद रहेंगे।
किसानों के भारत बंद के चलते यहाँ के बाजार भी बंद रहेंगे , इनमे फगवाड़ा गेट, रैनक बाजार, अटारी बाजार, पंजपीर मार्केट, शेखां बाजार, चौक सूदां, बर्तन बाजार, माडल टाउन, मोबाइल मार्केट माडल टाउन, सेंट्रल टाउन, जेल रोड, गुड़ मंडी, इमाम नासिर ट्रेडर्स, फल और सब्जी मंडी मकसूदां, पुरानी सब्जी मंडी पटेल चौक, न्यू कोर्ट शॉपकीपर्स, माई हीरां गेट मार्केट, चहार बाग, शेरे पंजाब, हांगकांग प्लाजा, सिद्धू, रेलवे रोड मार्केट, भगत सिंह चौक, प्रताप बाग, आहूजा, अली मोहल्ला मार्केट शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।
वहीँ भारत बंद के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। यहाँ प्रदर्शन के दौरान 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि अमन-कानून की स्थिति कायम रहे । इसके अलावा धरना स्थल पर ADCP और SP स्तर के अफसर भी तैनात होंगे। इसके अलावा अन्य जगहों पर SHO व चौकी प्रभारी सुरक्षा का बंदोबस्त करेंगे।