चंडीगढ़ 19 सितंबर (न्यूज़ 24पंजाब): पंजाब के मुखयमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर पेंच फंस गया लगता है। सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा अभी मुखयमंत्री के नाम पर मोहर नहीं लगाई गई है। कहा गया है कि अभी सी. एम. नाम के ऐलान को कुछ घण्टे इंतज़ार करने की खबर आई है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा अचानक मुखयमंत्री के लिए चरणजीत चन्नी के नाम पर चर्चा शुरू की गई है। साथ ही सुखजिन्द्र रंधावा को होम मिनिस्ट्र या डिप्टी CM का पद देते हुए कम से कम चार महत्त्वपूर्ण विभाग देने की ऑफर दी गई है। पंजाब को लेकर दिल्ली में चल रही हाईलेवल मीटिंग में पल पल समीकरण बदल रहे हैं। चर्चा है कि अगर ये बदलाव होता है तो डिप्टी CM के पद से अरूण चौधरी की छुट्टी हो सकती है क्योंकि इन महत्त्वपूर्ण पदों पर एक ही सीट दलित वर्ग के खाते में है। भारत भूषण आशु के नाम पर फिलहाल कोई फेरबदल की बात सुनने में नहीं आ रही है। कांग्रेस हाईकमान ने स्पष्ट किया है कि मुखयमंत्री के नाम पर फैसला आज हो जाएगा। लेकिन कुछ घण्टे इंतज़ार करना पड़ सकता है।