जालंधर, 09 सितंबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान आरती शर्मा एवं प्रदीप से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने आए हुए मां भक्तों से अपनी बात करते हुए कहा कि जिस आजादी का सपना हम देख रहे हैं वो आजादी हमारे असंख्य शहीदों के बलिदान से आई है। सोच कर देखो उन महापुरु षों ने कितने कष्ट सहे होंगे। अपनी खुशियों को भेंट चढा कर उन्होंने हमें खुशी दी। गुलामी चाहे तन की हो या मन की किसी को सुख नहीं दे सकती।
लेकिन क्या हम अपने वीर शहीदों के बलिदान का सही मायने में ऋण उतार रहे हैं। उन महापुरुषों का ऋण उतरेगा अपने समाज को और देश को खुशहाल बना कर और देश खुशहाल तभी होगा जब इस देश का प्रत्येक नागरिक जीवन जीने का सही तरीका अपना लेगा। जीवन जीने का सही तरीका है इन्सानी चोले को सार्थक करना और ये संतों की शरणाई से ही सम्भव है। नवजीत भारद्वाज ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि हम बुरी भावना को त्यागने का संकल्प उठाएं और अच्छा जीवन जीने का मार्ग खोजे। बुराइयों को त्यागे बिना हम अच्छाई को अपने अंतर में नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा कि मत भूलो कि जब इंसान पर बुराइयों का भार चढ जाता है तो उसे अनेक कष्ट उठाने पड़ते हैं। पूर्व के जन्मों के बुरे कर्मों का लेखा आप इस जीवन में मिटा सकते हो। उन्होने कहा कि हमारा जन्म ही सद्कार्यों के लिए हुआ है लेकिन काल और माया के फंदों में हमने अपने आप इतना उलझा लिया कि हमें अच्छे कर्मों का ख्याल ही नही आता।
नवजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणेश जी की स्थापना 15 सितंबर बुधवार को मां बगलामुखी धाम में की जा रही है विसर्जन रविवार 19 सितंबर को किया जाएगा।
हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर समीर कपूर, मधुकर,रमाकांत शर्मा, रोहित बहल, बावा जोशी, अमरेंद्र कुमार शर्मा, मुकेश चौधरी, राजेन्द्र कत्याल, विक्रम भसीन, अभिलक्षय चुघ,अशोक शर्मा, जसविंदर सिंह, गुरबाज सिंह, गुलशन शर्मा, संजीव,राजेश महाजन,गितेश, यज्ञदत्त,अश्वनी शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मानवी भार्गव, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की,सुनील जग्गी, प्रिंस,दिनेश चौधरी, पंकज, पप्पू, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।