ताज़ा खबरपंजाब

लांबडा में हुए सुसाइड केस पर रिंकू, बावा, बेरी, परगट और चौधरी संतोख सिंह की चुप्पी इंसानियत को कर रहीं शर्मसार: मोहिंदर भगत

जालंधर 3 सिंतबर (धरमिंदर सोंधी) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पंजाब भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मोहिंदर भगत का कहना हैं कि लगभग पिछले साढ़े 4 सालों से, जब से पंजाब में कांग्रेस पार्टी कीं सरकार आईं है पंजाब में कानून-व्यवस्था नाम कीं कोई चीज़ नहीं है। हमारा जालंधर शहर तों आए दिन चोरी-डकैती, हत्या और सरेआम गुंडागर्दी के कारण सुर्खियों में रहता है। सिर्फ़ तीन दिन पहले लांबड़ा में गोशाला संचालक धर्मवीर धम्मा बख्शी के सुसाइड मामले में सरेआम करतापुर के विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह का नाम सबके सामने आया है। मृृतक धर्मवीर नें अपने वायरल वीडियो में सपषट शब्दों में कहा है कि गोशाला की जमीन और हनुमान मंदिर पर मुझे करतापुर के विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह, CIA स्टाफ के इंचार्ज पुष्पबाली, राम मोहन, गौतम और संजीव कुमार बेहद परेशान करतें हैं। इस लिए मैं धर्मवीर धम्मा इन लोगों से परेेशान होकर खुदकशी कर रहा हूँ।

मोहिंदर भगत का कहना हैं कि पुलिस ने CIA स्टाफ के इंचार्ज पुष्पबाली समेत चार लोगों पर धर्मवीर को मौत के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन कांग्रेसी विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह के नाम पर पर्चा दर्ज क्यों नहीं किया। जबकि वीडियो में एक बार नहीं, तीन बार चौधरी सुरिंदर सिंह का नाम आया है। शहर के चारों कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू, बावा हैनरी, रजिंदर बेरी और परगट सिंह के इलावा जालंधर के पार्लियामेंट मेंबर चौधरी संतोख सिंह भी इस मामले में चुप्पी साधे हैं। इन लोगों की यह चुप्पी इंसानियत को शर्मसार कर रहीं हैं। यह लोग इंसानियत को भुलकर विधायक चौधरी सुरिंदर सिंह को बचाने में लगे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button