स्पैशल आप्रेशन युनिट की टीम ने नशीले पदार्थ सहित 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालंधर, 02 सितंबर (कबीर सौंधी): स्पैशल आप्रेशन युनिट की टीम ने नशीले पदार्थ सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जानकारी देते हुए डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि एसओयू के प्रभारी अशोक कुमार और उनकी टीम परागपुर जीटी रोड़ पर मौजूद थी क्रैटा गाड़ी नंः पी बी 10 एफ एच 9207 आती दिखाई दी।
पुलिस पार्टी ने गाड़ी को रूकने का इशारा दिया लेकिन ड्राइवर गाड़ी भगाने की फिराक में था। पुलिस ने गाड़ी रुकवा कर उसमें सवार 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान दविन्दर सिंह उर्फ काका पुत्र महिमा सिंह वासी गांव घुढानी लुधियाना, गुरप्रीत सिंह उर्फ सोमा पुत्र मेजर सिंह वासी लीबड़ा खन्ना जिला लुधियाना के तौर पर हुई है।
जिनकी तलाशी के दौरान 1 किलो अफीम बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर का काम करता है और ओडिशा से अफीम लाकर अपने साथी कुलबीर सिहं पुत्र संत सिंह वासी गांद दहिड़ू जिला लुधियाना को सप्लाई करता है। पुलिस ने कुलबीर को काबू कर उससे 1 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।