लुधियाना, 01 सिम्बर (ब्यूरो) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की सरकार को आड़े हाथों लेने के साथ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लिया। हल्का साहनेवाल में रैली को संबोधित करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब के पांच साल बर्बाद कर दिए हैं। वहीँ मुख्यमंत्री कैप्टन के अधुरे वादों पर कटाक्ष करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद कसम नहीं खाता, लेकिन जो जुबां से बोल देते हैं, उसका हर हाल में पालन करते हैं। इसके अलावा सुखबीर बादल ने कहा कि भगवंत मान ने अपनी मां के सिर पर हाथ रखकर कहा था कि नशा नहीं करूंगा, लेकिन आज भी वह नशे में धुत रहते हैं।
इसके अलावा बादल ने कहा केजरीवाल ने बेटे के सिर पर हाथ रखकर कसम खाई थी, कि वह कभी भी कांग्रेस के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, लेकिन उन्होंने पहली बार कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। और कैप्टन ने गुटका साहिब में हाथ रखकर कहा था कि चार सप्ताह में नशा मुक्त पंजाब बना देंगे लेकिन साढ़े चार साल कुछ नहीं हुआ। वहीँ सुखबीर बादल ने कहा कि किसानों को आज भी मिलने वाली तमाम सुविधाएं शिअद ने अपनी सरकार में ही शुरू की हैं। उन्होंने ने कहा पहले मंडियां नहीं होती थी। पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने ही मंडियां बनाई थी। इसके अलावा सुखबीर बादल ने आज फिर दोहराया कि 400 यूनिट प्रति माह बिजली फ्री देंगे। बादल ने कहा कि विपक्षी पूछते हैं कि कैसे फ्री बिजली दे देंगे, तो हम उन्हें बताना चाहते हैं कि सोलर प्लांट लगाकर बिजली पैदा करेंगे और फ्री में देंगे।