ताज़ा खबरपंजाब

MLA चौधरी और इंस्पैक्टर पुष्पबाली के सताए कांग्रेसी नेता की जहर पीने से हुई मौत, Facebook Live होकर पिया था जहर

MLA और इंस्पैक्टर समेत 5 लोगों को मौत के लिए बताया था जिम्मेदार, क्या MLA व इंस्पैक्टर पर दर्ज होगी FIR?

 

 

जालंधर, 31अगस्त (कबीर सौंधी) : कांग्रेस के विधायक सुरिंदर चौधरी और सीआईए स्टाफ जालंधर के इंचार्ज पुष्पबाली से तंग आकर जहर पीने वाले लांबड़ा के गौशाला संचालक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मपाल बख्शी की आज सुबह मौत हो गई। धर्मपाल बख्शी ने कल फेसबुक लाइव होकर विधायक चौधरी, पुष्पबाली समेत पांच लोगों पर तंग और परेशान का आऱोप लगाया था। उसके बाद उन्हें फेसबुक लाइव के दौरान ही जहर पी लिया था। जिन्हें इलाज के लिए खांबड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आज सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लांबड़ा के गौशाला संचालक द्वारा फेसबुक लाइव होकर आरोप लगाने औऱ जहर पीकर खुदकुशी करने पर जालंधर कांग्रेस के एक ग्रुप में हंगामा मचा हुआ है। क्योंकि धर्मपाल बख्शी का बेटा अभी बख्शी जालंधर यूथ कांग्रेस सेवा दल का प्रधान है। यहीं नहीं, धर्मपाल बख्शी का छोटा भाई मंदीप बख्शी भाजपा का नेता है।

 

क्या सुरिंदर चौधरी व पुष्पबाली पर होगी FIR ?

 

खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने वाले कांग्रेस के विधायक सुरिंदर चौधरी और सीआईए स्टाफ इंचार्ज पुष्पबाली के खिलाफ क्या FIR दर्ज होगा। यह बड़ा सवाल है। मामले में खुद कांग्रेस विधायक और पुलिस अफसर के साथ पांच लोगों के नाम मृतक ने लिए है, इससे इन सभी पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला बनता है। चूंकि सत्ताधारी विधायक औऱ पुलिस अधिकारी का नाम आने से इसमें लीपापोती शुरू हो गई है।

यह है मामला–

 

करतारपुर से कांग्रेसी विधायक सुरिंदर चौधरी और पुलिस अधिकारी पुष्प बाली से परेशान होकर लांबड़ा के धर्मपाल बख्शी ने जहर पी लिया। फेसबुक लाइव होकर गौशाला संचालक धर्मपाल बख्शी ने अपनी मौत के लिए विधायक सुरिंदर चौधरी, पुलिस अधिकारी पुष्प बाली और कुछ भूमाफिया को जिम्मेदार बताया है। फेसबुक लाइव होकर धर्मपाल बख्शी ने आरोप लगाया था कि उनकी गौशाला की जमीन औऱ हनुमान मंदिर की जमीन पर विधायक सुरिंदर चौधरी और पुष्प बाली समेत पांच लोग कब्जा करना चाहते हैं।

आरोप निराधार है – चौधरी, बाली

 

उधर, इस आरोप के बाद विधायक सुरिंदर चौधरी और इंस्पैक्टर पुष्प बाली ने कहा है कि उन पर झूठा आरोप लगाया है। सुरिंदर चौधरी ने कहा कि ये सियासी साजिश है। जबकि पुष्प बाली ने कहा कि एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया था, जिसे छुड़ाने के लिए बख्शी का बेटा पैसा मांग रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button