ताज़ा खबरधार्मिकपंजाब

मां बगलामुखी धाम में आलौकिक मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन

आज परिवारों में बडों का सम्मान नहीं और छोटे को प्रेम नहीं : नवजीत भारद्वाज

जालंधर, 29 अगस्त (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौंक में स्थित मां पितांबरा के प्रसिद्ध सिद्ध स्थान में रविवार को मासिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सबसे पहले पंडित अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा ने विधिवत रूप से गौरी-गणेश, पंचोपचार, षोडशोपचार, नवग्रह पूजन,कलश पूजन उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त माला जाप करके किया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत हवन यज्ञ में आए हुए सभी मां भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए अच्छा बोलना भी जरूरी है।

संसार में सारा खेल बोलने का ही है। परिवार, समाज, रिश्तेदारों मे अगर किसी भी कारण से बिगड़ती है तो उसका कारण जिह्वा ही है। उन्होंने कहा कि आज परिवारों में बडों का सम्मान नहीं और छोटे को प्रेम नहीं। कारण यह है कि हम अपनी वाणी को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। इसके लिए तीन सूत्र है पहला काम खाना, दूसरा गमखाना व तीसरा नमजाना- इतने पवित्र सूत्र हैं। बस इनको अपनी जिदगी में लागू करने की जरूरत है, जिसने यह कर लिया उसके जीवन में अपने आप निखार आ जाएगा। लोग सम्मान सत्कार एवं आदर की नजरों से देखा करेंगे।

नवजीत भारद्वाज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व धार्मिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। इन चारों में से किसी एक पक्ष में भी यदि मनुष्य कमजोर होता है तो उसे पूर्णत: स्वस्थ नहीं माना जा सकता। व्यक्ति को हमेशा यह महसूस करना चाहिए कि मैं संसार का सबसे भाग्यशाली और सुखी व्यक्ति हूं। यदि ये भाव सदैव हमारे मन में रहेंगे तो हम नकारात्मक विचारों से दूर हो सकेंगे। हमें किसी भी प्रकार का कोई अवसाद नहीं रहेगा। हम स्वयं सुखी रहे और दूसरे भी सदा खुश रहें, यह पावन उद्देश्य हमारे जीवन में हमेशा रहना चाहिए। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।


इस अवसर पर श्रीकंठ जज, बलजिंदर सिंह, विक्रम भसीन, अमरजीत सिंह, मुनीश शर्मा, गुलशन शर्मा,कुशल शर्मा,विक्रांत शर्मा,संजीव शर्मा, अमरजीत सिंह, राकेश महाजन, मुकेश चौधरी, श्रीगोपाल मालपानी, गुरबाज सिंह,संजीव सांवरिया, रोहित बहल, अश्विनी शर्मा, गुलशन शर्मा, गौरव कोहली, डा. जसबीर अरोड़ा, गुन्नू,अमरेंद्र कुमार शर्मा, संजीव सांवरिया, इंजीनियर किशोर शर्मा,मुकेश चौधरी, पूजा,राजवीर कौर, हितेश,पंकज, राजेश महाजन, बावा खन्ना, मोहित बहल, अशोक शर्मा, रोहित मल्होत्रा,
एडवोकेट राज कुमार,गौरव कोहली,राजेंद्र कत्याल,सुरेंद्र सिंह भोगल,गितेश,संजीव शर्मा,राकेश प्रभाकर,पंकज उपाध्याय,डॉ जसबीर अरोड़ा,गुन्नू,अभिलक्षय चुघ,संजीव सांवरिया,प्रिंस ,राकेश, प्रवीण, विशाल शोरी, भुपेंद्र शर्मा,राजेंद्र सहगल, सुनील जग्गी,प्रिंस, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button