जालंधर : पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिद्धू ने अब सीधी धमकी दे दी है कि अगर उन्हें निर्णय लेने की छूट नहीं दी गई तो वह ‘ईंट से ईंट खड़का देंगे। और दर्शनी घोड़ा बनने का कोई फायदा नहीं।’ वहीँ , यह धमकी कांग्रेस हाईकमान को है या फिर CM कैप्टन अमरिंदर सिंह को, इसे लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है।
ये बात इसलिए भी अहम है क्यूंकि CM कैप्टन के खिलाफ बगावत के बाद कांग्रेस हाईकमान की तरफ से हरीश रावत ने कहा था कि सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया है। उन्हें पूरी कांग्रेस नहीं सौंपी। इसके अलावा कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले उनके सलाहकारों को हटाने की चेतावनी भी दी थी। रावत ने भी यह भी कहा था कि सिद्धू उन्हें खुद हटाएं नहीं तो उन्हें पार्टी हटा देगी। वहीँ इसके जरिए सिद्धू को स्पष्ट संदेश दिया गया था कि वे पंजाब में मनमानी न करें।
नवजोत सिद्धू ने कहा,”मैं हाईकमान को एक ही बात कहकर आया हूं कि अगर मैं पंजाब मॉडल के जरिए लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा तो अगले 20 साल तक पंजाब से कांग्रेस नहीं जाएगी। लेकिन अगर आप मुझे निर्णय लेने की छूट नहीं दोगे तो फिर मैं ईंट से ईंट भी खड़काउंगा। क्यूंकि दर्शनी घोड़ा बनने का कोई फायदा नहीं। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सिद्धू हमेशा अपनी मनमानी करते हैं वह किसी की परवाह किए बिना अपनी ही बात मनवाने की जिद पर अड़े रहते हैं। इसी कारण जब उनका मंत्री पद बदला तो उन्होंने बिजली विभाग के मंत्री पद पर काम करना भी मंजूर नहीं किया और लंबा समय घर पर बैठे रहे। अब समय ही बताएगा की ऊंट किस और करवट लेता है।