गीत के जरिये समाजिक बुराई पर प्रहार
जालंधर (कमलजीत ) : अपनी दमदार मिमिक्री से लोगो को हंसा-हंसा कर लोटपोट करने में माहिर हास्य कलाकार दीपक तीली का गीत गुर्दे फेल मंगलवार को स्थानिय मिराज़ मोशनज़ के कार्यालय में रलीज़ किया गया। इस दौरान कॉमेडियन दीपक तीली ने मीडिया को अपनी मिमिक्री से भी खूब हसाया।
अपने गीत के बारे में बात करते हुए दीपक तीली ने बताया कि यह गीत उन्होने अपने साथी कलाकार साहिल बल्लु के साथ मिल कर गया है और इस टीएमसी स्टूडीयो ने संगीत से सजाया है। जबकि इस गीत को लिखा है बब्बू बंगड़ ने। गीत की ऑडियो मिराजड मोशनज़ द्वारा पहले ही रलीज़ किया जा चुका है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
मंगलवार को इस गीत का वीडियो रलीज़ किया गया है जिसे दीपक तीली के युट्यूब चैनल पर लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा इस गीत को दर्शक इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी देख सकते हैं। इस अवसर पर बातचीत करते हुए दीपक तीली ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मार्केट के हालातों और कोरोना के कारण बहुत से लोग अभी भी सदमें हैं। यह गीत देख कर लोगों के चहरे पर मुस्कान आए और दर्शकों का प्यार पहले की तरह मिले इस उम्मीद के साथ उन्होने ये गीत तैयार किया है।
इसअवसर पर दीपक तीली के साथ न्यूज़ 24 पंजाब के संपादक धर्मेंद्र सौंधी, मिराज़ मोशन के मालिक अमित व प्रबंधक राहुल भी उपस्थित रहे। सभी ने दीपक तीली को उनके गीत के रिलीज़ होने पर शुभकामनायें दी।