चंडीगढ़ 22अगस्त (न्यूज़ 24 पंजाब) : किसानों द्वारा गन्ने की कीमत को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। इसके चलते जालंधर में दिल्ली-पानीपत की तरफ जाने वाला नेशनल हाइवे और रेलवे ट्रैक को किसानों द्वारा बंद कर दिया गया है । इसके मद्देनज़र आज रविवार को चंडीगढ़ में सहकारिता मंत्री सुखजिंदर रंधावा और किसान नेताओं के बीच बैठक हुई है पर बैठक बेनतीजा रही। वहीँ गन्ने की कीमत पर सहमति न बनने की वजह से किसानों और सरकारी अफसरों के बीच बहसबाज़ी हुई।
अगर बात करें तो किसानों की गन्ने पर लागत के दावे से सरकार सहमत नहीं है। इसके बाद अब सोमवार को साढ़े 3 बजे जालंधर के सर्किट हाउस में गन्ने की खेती के माहिरों से किसानों की बैठक होगी । किसान अब उनसे अपनी लागत के बारे में चर्चा करेंगे। प्राप्त जानकारी मुताबिक इसके बाद मंगलवार को CM कैप्टन अमरिंदर सिंह गन्ने की कीमत को लेकर फैसला लेंगे।
आपको बता दे कि किसान 400 रुपए प्रति क्विंटल रेट पर अड़े हैं। किसानों के अनुसार 388 रुपए तो उनकी लागत ही आ रही है और सरकार का रेट सिर्फ 325 रुपए है, जोकि उन्हें मंजूर नहीं। इसके चलते अब इस मुद्दे पर खेताबाड़ी यूनीवर्सिटी के माहिरों का साथ लिया जाएगा। वहीँ अब किसान उन्हें अपनी लागत बताएंगे, जिसकी रिपोर्ट CM को भेजी जाएगी।
वहीँ बैठक के बाद किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा कि फिलहाल अभी जालंधर में नेशनल हाइवे व रेलवे ट्रैक से जाम नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री से बैठक तक जाम जारी रहेगा। उन्होंने कहा इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा। वहीँ अगर इस मुद्दे पर सहमति न बनी तो मंगलवार से किसानों ने टोल प्लाजा पर आवाजाही बंद कर पूरे पंजाब में जाम करने का ऐलान किया है।