चंडीगढ़ताज़ा खबर

अफगानिस्तान में मानवअधिकारों के सरेआम हनन पर सख्त एक्शन ले यूनाइटेड नेशन : WHO

चंडीगढ़, 21 अगस्त (न्यूज़ 24 पंजाब) : काबुल समेत सारे अफगानिस्तान में तालिबानी तानाशाही से विश्व मानव अधिकारों का सरेआम हनन हो रहा है। महिलाओं और मासूम बच्चों को छोडकर भी लोग भाग रहे है। ऐसेमें अफगानिस्तान में आम इंसान, महिलाओं और मासूम बच्चो कीजो दुर्गति हो रही है। वो टीवी चैनलो के माध्यम से पूरा देश देख रहा है। वर्ल्ड ह्यूमन राइटस ओर्गेनाइजेशन के international अधय्क्ष एडवोकेट जी एस राणा ने आज यूनाईटेड नेशनल से जुडे सभी देशो से मांग की है कि मानव अधिकारों के हनन के इस अंतरराष्ट्रीय मामले में तुरंत हस्तक्षेप करें।

तालिबानों पर लगाम लगाने से लेकर अफगान नागरिकों के जान माल व इज्जत पर जो हमले हो रहे है, उन्हें रोकने के लिए सख्त कार्यवाही करें। डब्लूएचआर के इंटरनेशनल एडवोकेट जी एस राणा ने अपने इस बयान में कहा है कि ये समय यूनाइटेड नेशन से अपने सभी अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सभी मानव अधिकार संगठनों के एकजुट होने का है। इसके लिए हमारा संगठन यूनाइटेड नेशन के साथ है। एडवोकेट जी एस राणा ने अपने बयान में कहा कि सबसे पहले जिन पडोसी देशो को तालिबानी कब्जे का विरोध करना चाहिए, वो पाकिस्तान वचीन इस पर खुश दिखाई दे रहे है।

लेकिन ये तालिबानी कल को उनपर भी संकट का कारण बन सकते हैं। उन्होने कहा कि आतंकवाद दुनिया पर खतरा है चाहे वो कश्मीर में हो या काबुल में। इसकी भर्तसना की जानी चाहिए। एडवोकेट जी एस राणा ने कहा कि मानवता को आतंकवाद से कुचला नहीं जा सकता। उन्होने आतंकियों को अतिथि बनाने वाले पाकिस्तान चीन जैसे देशो की भी आलोचना की है और कहा है कि आतंकवाद पर डबल स्टेंडर्ड नहीं चलेगा। मानव अधिकारो को कुचलने वालो को शह देने वाले भी बराबर दोषी हैं।

डब्लूएचआरओ के इंटरनेशनल अध्यक्ष एडवोकेट जी एस राणा ने पीएम मोदी के अफगान से आने वाले शरणार्थियों को हर संभव मदद का आभार जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों को अफगानिस्तान से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने और अफगानिस्तान से भारत आने के इच्छुक सिख, हिंदू अल्पसंख्यकों को शरण देने के लिए कहा।एडवोकेट जी एस राणा ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द अफगानिस्तान में फंसे एक एक भारतीय को वापस लाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button