ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

BJP को बड़ा झटका, BJP के पूर्व मंत्री अनिल जोशी अकाली दल में हुए शामिल

जालंधर, 20 अगस्त (कबीर सौंधी) : भारतीय जनता पार्टी से बर्खास्त पूर्व मंत्री अनिल जोशी आज अकाली दल में शामिल हो गए हैं। जोशी के साथ दसूहा से पूर्व भाजपा विधायक सुखजीत कौर शाही, लुधियाना से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके कमल चेतली, भाजयुमो के पूर्व प्रधान मोहित गुप्ता समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा नेता अकाली दल में शामिल हुए।

इनके अलावा लुधियाना में पूर्व डिप्टी मेयर रहे आरडी शर्मा ने भी भाजपा छोड़कर सुखबीर सिंह बादल के समक्ष अकाली दल का दाम थामा। सुजानपुर से पांच बार प्रधान रहे राजकुमार गुप्ता, पूर्व काउंसलर और बटाला के प्रधान रहे सुरिंदर छिंदी, लुधियाना के पूर्व काउंसलर मिंटू शर्मा भी अकाली दल में शामिल होने वालों में हैँ। सुमित शास्त्री, भाजपा प्रधान जगराओं विक्रम लक्की आदि भी अनिल जोशी के साथ शिअद में शामिल हो गए हैं।

पंजाब के नेताओं के साथ की बैठक 

भाजपा छोड़कर अकाली दल शामिल होने वाले ये सभी नेता हिंदू चेहरा हैं। इसे भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि एक तरफ जहां अकाली दल हिंदू वर्ग में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहता है, दूसरी तरफ हिंदू पार्टी कही जाने वाली भाजपा से हिंदू नेता छोड़ कर जा रहे हैं। पार्टी में हो रही इस टूट को लेकर भाजपा के प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में पंजाब के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा, प्रदेश महासचिव सुभाष शर्मा, जीवन गुप्ता समेत कई नेता उपस्थित थे। हालांकि भाजपा का कहना है कि यह उनकी रुटीन बैठक है, जो कि हरेक माह होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button