जालंधर, 20 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में इंटेलिजेंस तथा कपूरथला पुलिस ने मिलकर एक बड़ी कार्यवाही एसजीएल अस्पताल के पास श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के घर और आफिस में रेड की और तलाशी ली। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पिछले दिनों अमृतसर में बरामद किए गए टिफिन बम के तार जालंधर से जुड़े पाए गए है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आज सुबह एक घर पर रेड कर कुछ व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ वहां से टिफिन बम और हैंड ग्रनेड मिले है। जिसके बाद पुलिस ने जथेदार रोड़े के पुत्र गुरमुख सिंह रोडे को हिरास्त में ले लिया। पुलिस अधिकारी इस बारे में पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। कहा जा रहा है पंजाब के डीजीपी कुछ देर बाद इस सारे मामले का खुलासा कर सकते है। फिलहाल कोई भी अधिकारी इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं हैं।
इस मामले में पाक कनेक्शन सामने आया है। पंजाब पुलिस ने इस घटना पर कहा था कि अमृतसर के एक गांव से दो किलो से ज्यादा आरडीएक्स विस्फोटक के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. यह बम संभवत: पाकिस्तान से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था।
उधर जथेदार जसबीर सिंह रोडे ने मीडिया को बताया कि रात को पुलिस उनके घर आई और घर की पहली मंजिल पर गई। वहां पर उनका बेटा रहता है। पुिलस उनके बेटे गुरमुख सिंह को अपने साथ ले गई। किसी को भी उपर की मंजिल पर जाने नहीं दिया गया। उसके दो घंटे बंद फिर पुलिस उनके घर आईऔर उपर की मंजिल से नीचे आ कर बोली को उन्हे वहां से दो बैग मिलें हैं। इससे ज्यादा उन्हे कोई जानकारी नहीं हैं।