ताज़ा खबरपंजाब

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना , कांग्रेस सरकार द्वारा काटे गए कार्ड धारक लाभ से वंचित : मोहिन्दर भगत

जालंधर, 11 अगस्त (कमलजीत) : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत ने बताया के एक तरफ कोरोना सकंट के बीच मोदी सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत दी है । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश की 80 करोड़ आबादी को फ्री राशन नवंबर 2021 तक मिलता रहेगा, ताकि कोरोना महामारी के दौरान गरीब लोगों की मुश्किल को कम किया जा सके। वह राशन कार्ड पर हर माह मिलने वाले राशन के अलावा है।
दूसरी तरफ पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से पक्षपात करके अकाली-भाजपा सरकार के दौरान जो लोगों के नीले कार्ड बनाए गए थे तथा उन्हें सस्ता गेहूं दिया जा रहा था, जबसे काग्रेस की सरकार आई है जरूतरमंद परिवारों के नीले कार्ड काट दिए दिए गए हैं।

कोरोना महामारी के दौर में उनके नीले कार्ड बने होते तो उनको जो मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त अनाज मिल रहा है, आज उन्हें भी मुफ्त अनाज मिलता, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को इस मुश्किल दौर में गरीब लोगों की कोई चिंता नहीं है वह अपना समय बतीत कर रहे है ।
लोग बार बार खाद्य व आपूर्ति विभाग के दफ्तर में चक्कर लगा चुके हैं लेकिन विभाग में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही । कांग्रेसी विधायक अपने चहेतों के स्टिकर (लोगो) लगाकर उनके कार्ड बनवा रहे है लेकिन जो आम लोग है, उनके नीले कार्ड नहीं बन रहे है । वह खाद्य व आपूर्ति विभाग के दफ्तर में भी दर-दर भटक रहें है, उनके नीले कार्ड नहीं बन रहे है । इस अवसर पर राज कुमार थापा जिला उपाध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा , सतपाल पप्पू मंडल अध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button