जालंधर, 10 अगस्त (अमनदीप सिंह) : नवीन सिंगला आईपीएस सीनियर पुलिस कप्तान जालंधर (देहाती) ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि सभी सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग करके ला एंड आर्डर और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के संबंध में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए है ।
अधिकारियों को हिदायतें दी गई की जिन स्थानों पर 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) मनाया जाना है उनकी एंटीसैबोटेज टीम द्वारा चैकिंग करवाई जाए और जरूरत अनुसार पुलिस कर्मचारियों को मौके पर लगाया जाए इसके साथ ही जालंधर (देहाती) इलाकों में पढ़ते एयर फोर्स स्टेशन, सीआरपीएफ कैंप ,आइटीबीपी कैंप, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थल ,भीड़भाड़ वाले बाजार , अस्पताल ,कोर्ट कंपलेक्स, स्कूल-कॉलेज और होटल आदि की एंटीसैबोटेज टीम द्वारा चेकिंग की जाए ।
उनके द्वारा कहा गया की पब्लिक को सूचित किया जाए कि अगर उन्हें कोई लावारिस वस्तु जैसे (टिफिन, खिलौना, बैग ,पार्सल) आदि दिखाई दिए तो उनके साथ कोई छेड़खानी ना की जाए और तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन और कंट्रोल रूम पर सूचित किया जाए । होटलों और सरायों की चैकिंग दौरान उनके प्रबंधकों को हिदायतें की जाए की अगर उनके पास कोई शकी व्यक्ति रह रहा है तो पुलिस को तुरंत जानकारी दी जाए। इसके अलावा थानों के एरिया के क्षेत्रों में चेकप्वाइंट/गश्त लगाकर शकी व्यक्तियों और दोपहिया वाहनों कि अधिक से अधिक चैकिंग की जाए और गैंगस्टर व्यक्तियों और शरारती अनसरों पर रोजाना रेड कर उनकी हर हरकत पर निगरानी रखी जाए जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को बरकरार रखते हुए 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस) का प्रोग्राम शांतिपूर्वक मनाया जा सके।