Contact and Grievance
कोई व्यक्ति, जैसा कि आयकर क़ानून, 1961 के अनुच्छेद 2(31) में परिभाषित है, सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के नियम 10 के अन्तर्गत इस वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री के बारे में समुचित समय के भीतर शिकायत दर्ज करा सकता है।
शिकायतें हमारे शिकायत अधिकारी (Grievance Officer) को नीचे दर्शाये गये फ़ार्म में समस्त प्रविष्टियों को पूर्ण रूप से भर कर ईमेल से भेजी जा सकती हैं।
शिकायत अधिकारी: Subash Sondhi
ईमेल: grievance@news24punjab.in
कृपया नीचे दिये गये शिकायत निवारण फ़ार्म को स्पष्ट और पूर्ण रूप से भरें। किसी ख़ाने या खंड को ख़ाली छोड़ दिये जाने की स्थिति में या बेनामी या फ़र्ज़ी पहचान से दर्ज की गयी शिकायतें स्वीकार नहीं की जायेंगी। यदि कोई शिकायत तंग परेशान करने की नियत से की गई पाई जाती है तो फर्जी शिकायत करता के खिलाफ उचित कानूनी करवाई शुरू की जाएगी फ़ार्म को सीधे हमारे शिकायत अधिकारी को ईमेल grievance@news24punjab.in पर भेज सकते हैं।
प्रथम नाम (मध्य नाम सहित, यदि कोई हो तो)
कुलनाम
फ़ोन नम्बर (उधारण: +91XXXXXXXXXX)
ईमेल
पूरा पता
राज्य
पिन कोड
पहचान एवं पते के वैध प्रमाण की फ़ोटो कॉपी अपलोड करें (आधार/ मतदाता परिचय-पत्र/ पासपोर्ट या ड्राइविंग लायसेन्स)
जिस सामग्री के बारे में शिकायत है, उसका लिंक यहाँ दें
प्रकाशन की तारीख़ (dd-mm-yyyy)
उस सामग्री की उन पंक्तियों/अंशों को अक्षरश: उद्धृत करें या वीडियो सामग्री के इन-आउट टाइम स्टैम्प का सही विवरण दें (यानी वीडियो का कितने मिनट-सेकेंड से शुरू होकर कितने मिनट-सेकेंड तक के अंश के बारे में आपकी शिकायत है) जो आपके विचार से पत्रकारिता के code of ethics के विरुद्ध हैं।
शिकायत वीडियो के बारे में हो तो उसका टाइम स्टैम्प यहाँ दें
उपरोक्त उद्धृत सामग्री के विषय में आपकी क्या शिकायत है, संक्षेप में लिखें और यह भी बतायें कि यह किस प्रकार से पत्रकारिता के आचरण के मानक का उल्लंघन है। कृपया पत्रकारिता के code of ethics के उस प्रावधान का स्पष्ट और पूर्ण रूप से उल्लेख करें, जिस प्रावधान का उल्लंघन आपके विचार से सामग्री के प्रकाशन में हुआ है।
यदि प्रकाशित सामग्री में आपके विचार से किसी तथ्य, आँकड़े, दस्तावेज़, शोध सामग्री, भाषण या बयान को ग़लत तरीक़े से रिपोर्ट किया गया है या तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है, तो कृपया उसके प्रामाणिक पाठ/ विवरण/ भाषण के मूल अंश को अक्षरश: बताने वाले दस्तावेज़ या उसके वेब लिंक को अपलोड करें। यदि कोई वीडियो प्रमाण स्वरूप देना चाहते हों, तो केवल उसका वेब लिंक दे दें।