जम्मू, (न्यूज़ 24 पंजाब) : कठुआ जिले के बसोहली के पुरथू के नज़दीक मंगलवार को भारतीय सेना का एक चॉपर क्रैश हो गया था । मिली जानकारी अनुसार चॉपर के पायलट और सह-पायलट का अभी तक कोई पता नहीं चला पाया है। वहीँ भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर के दो लापता पायलटों की तलाशी में अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बतया भारतीय नौसेना के गोताखोर भी तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं।
जिक्रयोग है कि मामून कैंट से 254 सेना विमानन स्क्वाड्रन, से चॉपर उड़ान भरने के बाद रंजीत सागर झील में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीँ बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। कठुआ के एसएसपी रमेश कोटवाल ने बताया कि हेलिकॉप्टर का कुछ सामान झील से बरामद हुआ है।घटना स्थल पर विशेष बल और गोताखोर मंगलवार से बचाव अभियान चला रहे हैं। सेना की टीम भी बचाव अभियान चला रही है।