होशियारपुर, 30 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ते हुए पांच लोगों को काबू किया है। मिली जानकारी अनुसार पांच आरोपियों में से दो आनंदपुर साहिब, एक हरियाणा के पहोवा व एक गाजियाबाद और एक मेरठ का है। यूपी व हरियाणा के तीन आरोपित पंजाब में अवैध हथियार सप्लाई का काम करते थे। पुलिस ने इनसे पास से स्कोडा कार, 10 अवैध पिस्तौल, पांच मैगजीन व 10 जिदा कारतूस बरामद किए हैं। इन की पहचान सुखपाल सिंह वासी माडल टाउन, श्री आनंदपुर साहिब (रोपड़), अमरिदर सिंह वासी बुर्ज थाना श्री आनंदपुर साहिब, शमशाद अंसारी वासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), अश्वनी कुमार वासी खिदरपुरा थाना पिहोवा, जिला कुरुक्षेत्र व मोहम्मद आसिफ वासी साहिबवाला, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि गत दिवस गढ़शंकर पुलिस ने दो आरोपितों सुखपाल सिंह व अमरिदर सिंह को दो देसी पिस्तौल, दो मैगजीन, छह जिदा कारतूस सहित काबू किया था। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि यह पिस्तौल हरियाणा के अश्वनी कुमार से खरीदे हैं। फिर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी कर अश्वनी कुमार को काबू किया और इसके बाद साहिबवाला के मोहम्मद आसिफ व मेरठ के अंसारी का नाम सामने आया। फिर इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद आसिफ व शमशाद अंसारी को काबू कर लिया जिनसे 10 पिस्तौल, पांच मैगजीन व जिदा कारतूस बरामद हुए। जिक्रयोग है सुखपाल व अमरिदर पर रोपड़ में पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।