जालंधर, 23 जुलाई (दीपक चीमा) : सोढल करियाना दुकान चलाने वाले सचिन हत्याकांड का मामला रोजाना सुर्खियों में बना रहता है जिसके कारण पुलिस पर चौतरफा दबाव बना हुआ था कि वह जल्द से जल्द आरोपियों को हिरासत में ले वही लोगों का यह भी कहना है कि आखिर आरोपियों के पास यह हथियार आते कहां से हैं इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए क्योंकि रोजाना जालंधर में बढ़ती गोली चलने की वारदात व्यापारियों और आम जनता के लिए चिंता का विषय है जिस पर पुलिस महकमे ने कार्रवाई करते हुए आज एक प्रेस वार्ता में हत्याकांड में इस्तेमाल हुई पिस्तौल के साथ चारों आरोपियों को मीडिया के सामने लाया गया।
मृतक की फाइल फोटो
जालंधर में कुछ दिन पहले हुए जैन हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस प्रश्न ने गहन आंच करते हुए तीन दिनों में ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में और जानकारी मिली है कि कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की तरफ से इस हत्याकांड में जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह, दर्शन लाल, साहिल व रमन कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के समय आरोपियों से 32 बोर का पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।