ताज़ा खबरपंजाब

सचिन जैन मर्डर केस : इलाज से इनकार करने वाले अस्पतालों पर लटकी तलवार, DC ने दिए जांच के आदेश

जालंधर, 22 जुलाई (कबीर सौंधी) : सोढल इलाके में व्यापारी सचिन जैन की लुटेरों की गोली लगने से मौत के मामले में व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने इलाज न देने वाले अस्पतालों की जांच के आदेश दे दिए हैं। डीसी ने अस्पतालों की कारगुजारी की जांच को लेकर कमेटी का गठन कर दिया है। असिस्टेंट कमिश्नर ग्रीवेंस रणदीप सिंह गिल, डॉ. ज्योति शर्मा और डॉ. वरिंदर थिंद पर आधारित यह कमेटी इन अस्पतालों की कारगुजारी की जांच करेगी।

इससे पहले, मामले को लेकर शहर के विभिन्न संगठनों के साथ-साथ जैन समाज ने भी डीसी घनश्याम थोरी को मांगपत्र देकर पूरे मामले की गंभीरता से जांच करवाने की मांग की थी। इसके साथ ही उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी रखी।

सचिन जैन को लुटेरों की गोली लगने के बाद शहर के चार अस्पतालों में लेकर जाया गया, लेकिन सभी ने उपचार से इनकार कर दिया। सत्यम अस्पताल, जोशी अस्पताल, टैगोर अस्पताल, सिविल अस्पताल तथा अरमान अस्पताल में सचिन जैन को घायल अवस्था में लेकर गए थे।लेकिन उसका इलाज नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप पटेल अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button