चंडीगढ़, 21 जुलाई (ब्यूरो) : पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। नवजोत सिद्धू प्रधान बनने के बाद जहां अपनी शक्ति प्रदर्शन में जुटे हैं, वहीं मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने सांसदों औऱ विधायकों औऱ मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। बुधवार यानि आज कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी और गुरजीत औजला के साथ कई सांसद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करेंगे
पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बाद पार्टी के निवनियुक्त प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू आज अमृतसर में पहली बैठक बुलाकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इसमें 62 विधायक और नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान टकसाली नेताओं की खामोशी खुलने का इंतजार रहेगा।
कैप्टन के करीबी कहे जाने वाले राजकुमार वेरका भी सिद्धू के खेमे में आ गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी के टकसाली नेताओं की नब्ज टटोल रहे हैं। पार्टी के पुराने दिग्गज नेता अभी कैप्टन के साथ हैं और सिद्धू की नियुक्ति पर खामोशी साधे हुए हैं। दिग्गज नेताओं से रणनीति के बाद ही कैप्टन का अगला कदम तय होगा।