क्राइमताज़ा खबरपंजाब

घर में मिठाई का डिब्बा देने के बहाने बंधक बनाकर सोने के गहने लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

जालंधर, 20 जुलाई (कबीर सौंधी) : जालंधर थाना 7 की पुलिस ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 स्नैचरोें को गिरफ्तार किया है। अभी उनका एक साथी फरार है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए एक मोटरसाइकिल, एक एक्टिवा को बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजन उर्फ राजू पुत्र सुरजीत कुमार, हरनूर सिंह उर्फ नूर पुत्र अवतार सिहं दोनों निवासी कांशी नगर कोट सदीक, दीप सिहं उर्फ दीपू पुत्र दलबीर सिहं, लवप्रीत सिंह पुत्र करनैल सिंह दोनोंनिवासी गांव हमीरपुर के तौर पर बताई गई है। जबकि फरार साथी दीपक उर्फ दीपू पुत्र मदन लाल निवासी कोट सदीक के तौर पर हुई है। ए.डी सी पी अश्वनी कुमार, एसीपी हरिंदर सिंह गिल, मॉडल टाऊन के दिशा निर्देशों के चलाई गई मुहिम के तहत थाना प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों ने बताया कि एएसआई सोहन लाल टीम सहितमिट्ठापुर चौक मौजूद थे।

थाना मुंशी को पुलिस कंट्रोल रुम से संदेश आया कि कुक्की ढाबा के साथ घर में 3 नोजवान ने वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर एएसआई सोहन लाल को शारदा रानी पत्नी महिंदर पाल ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने घर में सो रही थी कि अचानक एक सरदार लड़का घर का दरवाजा खोल कर अंदर आ गया। जिसके हाथ में मिट्ठाई का डिब्बा था और एक शादी का कार्ड रखा हुआ था। जिसने कहा किमिट्ठाई का डिब्बा बैड पर रख दो, उसके साथ दो सरदार लड़के और आ गए। उन्होंने कहा कि पाजी को बुलाओ, उसने पोते को कहा अपने पिता अनिल उर्फ रिंकु को बुला कर ला। इन तीनों ने उसे एक कमरे में बैठा लिया और उसके बाद गन प्वाइंट पर लेकर दो सोने की वालियां, एक सोने का कोका, एक सोने की अंगूठी, मिट्ठाई का डिब्बा देने के बहाने इनसे छीन कर ले गए। थाना प्रभारीगगनदीप सिंह सेखों ने मामला दर्ज करके जांच शुरु की, जिसमें पीपीआर मॉल नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की एक्टिवा, एक मोटर साइकिल CD100 पर सवार दो नवयुवक आते दिखाई दिए।

नाका बंदी पर की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजन, हरनूर, दीप सिहं, लवप्रीत बताया। पूछताछ के दौरान यह युवक पुलिस को संदिग्ध लगे। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने इन्होंने बताया कि उसके ताया के लड़के दीप सिंह उर्फ दीपू का उन्हें फोन आया कि शहर आ जाओ आज वारदात को अंजाम देना है। सूचना मिलते ही वह कोट सदीक नहर पर पहुंच गए। राजन, हरनूर और दीपक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार थे । सभी ने इक्ट्ठे चाय पी, दीपक उर्फ दीपू ने वारदात की प्लैनिंग की और उसने तीनों के सिर पर पगड़ी बांधी और मिट्ठाई का डिब्बा लेकर वारदात को अंजाम दे दिया। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दीपक उर्फ दीपू की गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button