क्राइमताज़ा खबरपंजाब

कमिश्नरेट पुलिस ने 24 घंटों में सुलझाया सोडल रोड के किराना स्टोर मालिक की हत्या का मामला

आरोपियों की पहचान की घटना में शामिल दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी : डिप्टी कमिश्नर पुलिस

जालंधर, 20 जुलाई (दृव टकियार) : कमिश्नरेट पुलिस ने आज वारदात के 24 घंटों में ही दो आरोपियों की पहचान करके सोडल रोड स्थित किरयाना स्टोर के मालिक सचिन जैन की हत्या के मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपियों की पहचान अरशप्रीत सिंह उर्फ वडडा प्रीत निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर और आदमपुर थाने के गाँव हरीपुर के रहने वाले दीपक के तौर पर हुई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह ने बताया कि जानकारी अनुसार दोनों आरोपियों ने किरयाना स्टोर के मालिक सचिन से कुछ पैसे छीनने के इरादे से उससे हाथापाई की, जहाँ एक आरोपी ने सचिन जैन पर गोली चला दी। उन्होनें बताया कि घटना के बाद मामले को सुलझाने और दोषी व्यक्तियों की पहचान के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया और 24 घंटों में दोनों आरोपियों की पहचान कर दोनों को नामज़द किया गया है।

डी.सी.पी. ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, क्योंकि पुलिस को इनके ठिकानों के बारे में अहम सुराग मिले है। उन्होंने यह भी बताया कि इनकी गिरफ़्तारी किसी भी समय हो सकती है और मुलजिम जल्दी ही सलाखों के पीछे होगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button