तलवंडी साबो, 04 जून (सुरेश रहेजा) : शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की और कहा कि उन्हे केंद्र से भारी मुनाफे में मिली एक लाख वैक्सीन की डोज में से 80 हजार को को निजी अस्पतालों में बेचने के लिए तुंरत बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा बाद में आम आदमी से पैसे वसूलने की अनुमति देने के लिए केस दर्ज किया जाना चाहिए।
अकाली दल अध्यक्ष ने यहां शिरोमणी कमेटी द्वारा स्थापित दूसरी वैक्सीन सेवा का शुभारंभ करने पहुंचे, इस दौरान लोगों को निशुल्क वैक्सीन लगाया गया । उनके साथ एसजीपीसी अध्यक्ष बीबी जागीर कौर तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सरदारनी हरसिमरत कौर बादल भी थी।
सरदार बादल ने स्वमुनाफाखोरी के साथ साथ निजी संस्थानों को मानव जीवन की कीमत पर लाभ उठाने की अनुमति देने को अमानवीय कृत्य बताते हुए कहा कि बलबीर सिद्धू इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदारी से भाग नही सकते। यह उनके विभाग के अधिकारियों ने इसे मंजूरी दी है। उन्होने कहा कि सिद्धू को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए और इस करोडों के घोटाले की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।
शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी समय पर कार्रवाई न करे इस घोटाले को बढ़ावा दिया है और मानवता के खिलाफ इस अपराध पर चुप्पी साधे हैं। ‘ स्वास्थ्य आपातकाल के समय के दौरान लोगों को सेवा देने के बजाया आम आदमी को वैक्सीन निशुल्क देने के बजाय , वैक्सीन 400 रूपये प्रति खुराक मिलने के बावजूद उसे 1560 और 2100 रूपये में बेचकर आम लोगों की परेशानियां बढ़ाई जा रही है। उन्होने कहा कि यह बेहद चैंकाने वाली बात है कि सरकार ने पहले 400 रूपये से 1060 प्रति डोज और फिर निजी संस्थानों को इस 1560 प्रति डोज के हिसाब से बेचने की अनुमति दी । यह सरेआम लूट है। मुख्यमंत्री को चुप्पी साधने के बजाय यह बताना चाहिए कि उनकी निगरानी में ऐसा कैसे हुआ तथा अपराधी का सरंक्षण क्यों किया जा रहा है।
सरदार बादल ने पंजाब सरकार द्वारा नियंत्रण दरों पर प्राप्त वैक्सीन की बिक्री से निजी अस्पतालों को लाभ कमाने की साजिश में राज्य की मुख्य सचिव विन्नी महाजन का उनका हिस्सा बनने पर गहरा शोक व्यक्त किया। ‘ मुख्य सचिव ने उन निजी अस्पतालों के नाम पर टवीट् कर इस बात की लोगों को इनके रेट के बारे में जानकारी देने के बजाय वह सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन की उपलब्धता की बात कह सकती थी;।
अकाली दल अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी के आदेश पर सेना ़द्वारा श्री दरबार साहिब परिसर में टैंको तथा तोपों से हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा यह बेहद घिनौना हमला किया गया था जिसमे न केवल श्री अकाल तख्त साहिब नष्ट हो गए बल्कि हमले के दौरान 2500 श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के अंग भी अग्नि भेंट हो गए। उन्होने कहा कि यह बेहद शर्म की बात है कि गांधी परिवार ने हमले को जायज ठहराने वालों के परिजनों को बढ़ावा देना जारी रखा है। उन्होने कहा कि गांधी परिवार ने सुनील जाखड़ और सुखजिंदर रंधावा को उच्च पद दिए गए, क्योंकि उनके पिता बलराम जाखड़ तथा संतोष रंधावा ने इंदिरा गांधी के कार्यों को जायज ठहराया था।
बीबी जागीर कौर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि श्री दरबार साहिब परिसर में गुरुद्वारा शहीद गंज बाबा गुरुबख्श सिंह दरबार काम्पलेक्स में प्रदर्शित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को गोली से प्रभावित ’सरूप’ को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘ सिख संगत’ बड़े पैमाने पर आ रही है। ‘ श्रद्धालु स्वयं देख रहे हैं कि कैसे क्रूर कांगेस ने आॅपरेशन ब्लूस्टार के दौरान स्वर्ण मंदिर में स्थापित ‘ सरूप ’ को भी नही बख्शा था’। उन्होने ‘ संगत ’ को 6 जून को कांग्रेस कत्लेआम के शहीदों को श्रद्धांजलि देने की भी अपील की।